जालंधर (हितेश सूरी) : सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शहर में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा भव्य समारोह आयोजित किए गए, जिसमे श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस मौके पर प्रधान पंकज चड्ढा ने समूह शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोगो को महर्षि वाल्मीकि महाराज के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने अपनी शिक्षाओं से समाज को नई दिशा दी है। प्रधान पंकज चड्ढा ने विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए भव्य आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगो में न केवल आपसी भाईचारा बनता है बल्कि लोगो में राष्ट्र के प्रति एकता व अखंडता की भावना पैदा होती है।इस अवसर पर श्री गुरु रविदास टाइगर फाॅर्स के प्रधान जस्सी तलहन, चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, अमित टोनी, रजनीश शैंटी, अमित टोनी, संदीप शर्मा, कांग्रेसी नेता राणा रंधावा, बलराज ठाकुर, रामजी, लव रोबिन, हैप्पी शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा विशेष बैठक का आयोजन ; यूनियन द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में किया गया विचार विमर्श : प्रधान जोगिन्दर सैनी
05/11/2024
अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे 4 नवंबर को विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन : ब्रिजमोहन सूरी
03/11/2024