जालंधर (हितेश सूरी) : सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शहर में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा भव्य समारोह आयोजित किए गए, जिसमे श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस मौके पर प्रधान पंकज चड्ढा ने समूह शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोगो को महर्षि वाल्मीकि महाराज के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने अपनी शिक्षाओं से समाज को नई दिशा दी है। प्रधान पंकज चड्ढा ने विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए भव्य आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगो में न केवल आपसी भाईचारा बनता है बल्कि लोगो में राष्ट्र के प्रति एकता व अखंडता की भावना पैदा होती है।इस अवसर पर श्री गुरु रविदास टाइगर फाॅर्स के प्रधान जस्सी तलहन, चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, अमित टोनी, रजनीश शैंटी, अमित टोनी, संदीप शर्मा, कांग्रेसी नेता राणा रंधावा, बलराज ठाकुर, रामजी, लव रोबिन, हैप्पी शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
🔴कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा – आम आदमी पार्टी ने कुनबा जोड़ा ; बड़ी मशक्तों से बना मेयर ; महिला पार्षद को नहीं मिला कोई पद
🔴आप कैडर के पार्षदों को नहीं मिली प्राथमिकता, वर्कर से लेकर हल्का इंचार्ज और चेयरमैन दुविधा मे ; अधिकांश नेता घिसट पुस्ट के कार्यक्रम मे हुए शामिल
12/01/2025
आप विधायक की गोली लगने से हुई मौत: लुधियाना में बाजार बंद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जांच में जुटी पुलिस ; मौत से पहले विधायक की चौंकाने वाली गतिविधियां आयी सामने
11/01/2025