
जालंधर (योगेश सूरी) : कनाडा में खालिस्तानियों की आपसी गुटबंदी में ढेर हुए भारत के 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के जालंधर के गांव भारसिंहपुरा (फिल्लौर) के तालाबंद घर के बाहर NIA cum CBI कोर्ट द्वारा जारी नोटिस चिपका दिया गया है। यह नोटिस भारत में मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों-आतंकियों को लेकर राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के बीच हुई बैठक में लिए गए फैसले के एक दिन बाद लगाया गया है l
यह भी पढ़ें : हाशिए पर खालिस्तानी:आतंकी पन्नू को कनाडा में चौतरफा फटकारे ; कनाडा के रक्षामंत्री सहित कई हिन्दू संगठन हुए विरुद्ध, हिंदुओं को दी थी कनाडा छोड़ने की धमकी
एजेंसियों ने संपत्तियों को सील करने की शुरुआत कनाडा में मारे गए भारत के 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के जालंधर के गांव भारसिंहपुरा (फिल्लौर) से की है।नोटिस में कहा गया है कि NIA ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है। इस मामले में रिश्तेदार-नजदीकी 11 अक्टूबर को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रख सकता है।
याद रहे की कनाडा में आपसी गुटबंदी में ढेर हुआ कुख्यात आंतकी हरदीप सिंह निज्जर पंजाब से 1996 में रवि शर्मा नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भागा था। यहां एक शपथपत्र में उसने ऐसा दिखाया कि उसके भाई, पिता और चाचा सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था और खुद पुलिस ने प्रताड़ित किया था, लेकिन उसके दावे को खारिज कर दिया गया था l इसके बाद निज्जर ने एक महिला से शादी की, जिसने उसकी इमिग्रेशन को लेकर मदद की।
अधिकारियों ने नोट किया कि महिला 1997 में किसी अन्य पुरुष से शादी करके कनाडा आई थी निज्जर ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन हार गया। हालांकि एक दशक बाद, निज्जर 25 मई 2007 को कनाडाई नागरिक बन गया। निज्जर 2012 में एक जत्थे के साथ पाकिस्तान गया था। यहां उसने हथियारों और ID ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली। इसके बाद फिर कनाडा आ गया और आतंकी मनसूबे पूरे करने लिए अपने साथियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी।
यह भी पढ़ें : कनाडा में हालात खराब: खालिस्तानी निज्जर के बाद एक और गैंगस्टर को मारी गई गोलियां; NIA की मोस्ट-वांटेड सूची में था शामिल
हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल में 40 मोस्ट वांटेड आतंकियों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें निज्जर का नाम था।कनाडा के ब्रैंपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में उसकी भूमिका थी। पंजाब में हिंसा और क्राइम से जुड़े कई केसों में निज्जर और उसके संगठन का नाम सामने आया था। इसके बाद ही उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया। सितंबर-2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निज्जर को आतंकी घोषित कर दिया।
इसके बाद निज्जर की जालंधर के भारसिंहपुरा गांव की प्रॉपर्टी भी कुर्क कर ली गई। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरी में एक गुरुद्वारे के बाहर 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर को इसी साल 18 जून को खालिस्तानियो की आपसी गुटबाजी के चलते गोली मारकर ढेर कर दिया गया था। निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच काफी विवाद चल रहा है।
कनाडा आरोप लगा रहा है कि निज्जर कनाडा का नागरिक था और उसकी हत्या भारत ने अपने एजेंट से करवाई है। कनाडा में RAW के अधिकारी पवन राय को देश छोड़ने के आदेश भी दिए हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है l NIA ने बड़ा एक्शन करते हुए विदेशों से भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की भारत के चंडीगढ़ व अमृतसर स्थित प्राप्ट्री NIA द्वारा जब्त कर ली गई है l