जालंधर (हितेश सूरी) : PSMSU व ज्वाइंट कर्मचारी फ्रंट के आह्वान पर आज पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगे न माने जाने के विरुद्ध चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने मटके फोड़ कर व काले झंडे लहरा कर पंजाब सरकार के अडियल स्वभाव के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया। धरना रैली के दौरान ज्वाइंट कर्मचारी फ्रंट पंजाब एवं UT. के मुख्य संयोजक सुखचैन सिंह खैरा , राज्य महासचिव मनदीप सिंह सिद्धू , रंजीव शर्मा संयोजक ज्वाइंट कर्मचारी फ्रंट , सुखविंदर सिंह अध्यक्ष PSMSU चंडीगढ़ यूनिट, जसमिंदर सिंह अध्यक्ष सहकारिता विभाग पंजाब, सैमुअल मसीह संयोजक संयुक्त कर्मचारी मंच, दविंदर सिंह बेनीपाल, संयोजक संयुक्त कर्मचारी मंच, अमरजीत सिंह सीनियर लीडर ज्वाइंट एम्प्लाइज फोरम, जगजीवन सिंह अध्यक्ष पंजाब ट्रांसपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन, राम सिंह अध्यक्ष रोजगार विभाग ने संबोधित किया। इसके अलावा कई अन्य विभागों के प्रधान, महासचिव और कर्मचारियों ने भी इस रैली में भाग लिया। रैली के दौरान प्रवक्ताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ हाल ही में हुई बैठक के अनुसार संशोधित वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी नहीं की, लंबे समय से लंबित डीए सहित बकाया राशि जारी नहीं की, पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया, कच्चे कर्मचारियों को स्थायी नहीं किया और कई अन्य वैध मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो भविष्य में कांग्रेस पार्टी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रैली में वक्ताओं ने अपने सम्बोधनों में भविष्य के निर्माता शिक्षकों और अन्य संघर्षरत संगठनों के खिलाफ इस अत्याचारी सरकार और दमन की कड़ी निंदा की। रैली में 8 एवं 9 जुलाई को पूरे पंजाब व चंडीगढ़ में PSMSU/ज्वाइंट कर्मचारी मोर्चा के आह्वान पर पूर्ण कलम छोड़, टूल-डाउन, कम्प्यूटर बंद, आन लाईन काम बंद रखने की घोषणा की गई इसके अतिरिक्त 9 जुलाई को पूरे पंजाब में बस स्टैंडो का घेराव करके चक्का जाम करने का ऐलान किया गया l इस ऐलान का उपस्थित संगठनों व कर्मचारियों ने हाथ उठा कर सहमति दी l
Related Articles
🔴कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा – आम आदमी पार्टी ने कुनबा जोड़ा ; बड़ी मशक्तों से बना मेयर ; महिला पार्षद को नहीं मिला कोई पद
🔴आप कैडर के पार्षदों को नहीं मिली प्राथमिकता, वर्कर से लेकर हल्का इंचार्ज और चेयरमैन दुविधा मे ; अधिकांश नेता घिसट पुस्ट के कार्यक्रम मे हुए शामिल
12/01/2025
आप विधायक की गोली लगने से हुई मौत: लुधियाना में बाजार बंद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जांच में जुटी पुलिस ; मौत से पहले विधायक की चौंकाने वाली गतिविधियां आयी सामने
11/01/2025