करीना कपूर का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, डांस को फैंस ने किया काफी पसंद
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों घर पर परिवार के साथ समय बिता रही हैं। फिल्मों की शूटिंग नहीं रही है, इसलिए करीना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की फोटो व वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर आजकल करीना का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जबरदस्त डांस करते हुए दिख रही हैं।
इस वीडियो को शाहरुख खान की रेड चिलीज कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें करीना कपूर रेड कलर के आउटफिट में सन सनन सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लोग जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं। यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया है, मूड। यह गाना फिल्म असोका का है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था
हाल ही में करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह साल 2020 से ऊब चुकी हैं। वह अब इसके खत्म होने का इंतजार कर रही हैं। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह ख्यालों में खोई हुई नजर आ रही हैं। फोटो में करीना ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं और उन्होंने यलो कलर का हाफ जैकेट पहन रखा है। करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 2021 का इंतजार कर रही हूं। उनके इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।