गुरुद्वारे में बेअदबी के शक में युवक को काटने वाले निहंग पर बरसाए फूल : कत्ल से पहले और बाद के वीडीयो आए सामने, युवक कहता रहा- बेगुनाह हूं मैं
कपूरथला/फगवाड़ा (योगेश सूरी) : कपूरथला के फगवाड़ा की घनी आबादी में स्थित गुरुद्वारा चौड़ा खूह साहिब में मंगलवार अलसुबह 3 बजे एक निहंग द्वारा बेअदबी के शक में एक युवक की काट कर हत्या करने के बाद खुद को गुरुद्वारा परिसर में बंद कर लिया गया था व बाद में भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचने के बाद सरेंडर कर दिया गया था । लुधियाना के निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ ने सरेंडर किया तो उस पर फूल बरसाए गए। वहीं निहंग ने युवक के कत्ल से पहले और बाद में 2 वीडियो बनाए। जिसमें दावा किया कि युवक यहां बेअदबी करने आया था। कत्ल के बाद के वीडियो में उसने कहा कि बेअदबी करने आए इस युवक को सजा दे दी है। इस वीडियो में युवक की लाश जमीन पर गिरी है और सिर-गले के नीचे खून फैला हुआ है।
पुलिस ने निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने (IPC की धारा 295-A) के तहत केस दर्ज किया गया है। निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ ने हत्या करने से पहले युवक की वीडियो बनाई। जिसमें निहंग युवक से पूछताछ कर रहा है। युवक कहता है कि उसे बेअदबी के लिए 2 से 3 हजार रुपए मिलने थे। युवक ने कहा कि उसे सुखी ने भेजा। उसे कहा कि गुरुद्वारे में जाकर बैठना और उल्टा-सीधा काम करना। मगर मैंने कुछ किया नहीं। मैं ईमानदार और मेहनती हूं।
आगे निहंग ने पूछा कि क्या उसे बाणी के साथ कुछ करने को कहा था तो युवक बोला कि हां, मुझे छेड़छाड़ और अपशब्द लिखने को कहा था। युवक बार-बार कहता रहा कि मैंने कुछ नहीं किया।युवक ने पूछताछ में पहले कहा कि वह फगवाड़ा का रहने वाला है। कुछ देर बाद उसने कहा कि वह दोसांझ कलां का रहने वाला है। उसे सुक्खी नाम के व्यक्ति ने बेअदबी के लिए भेजा था।गुरुद्वारा के सेवादारों ने कहा कि युवक से कुछ फोन नंबर प्राप्त किए गए हैं जोकि हरियाणा के बताए जा रहे हैं। गुरुद्वारा कमेटी और पुलिस के बीच हुई मीटिंग भी हुई थी।
कमेटी की तरफ से पुलिस को आरोपी की पहचान करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। गुरुद्वारे में युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पुलिस तैनात की गई। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य ने कहा कि मंगू मठ मेरा बेटा है। वह किसी काम से यहां फगवाड़ा गुरुद्वारे में आया था। रात अंधेरा होने की वजह से वह गुरुद्वारे में ही रुक गया। जब युवक बेअदबी करने आया तो मंगू मठ ने उसे पूछा तो उसने कहा कि उसे रुपए दिए गए हैं। जब मंगू मठ ने उससे और पूछताछ की तो उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गलत कहा, जिसकी वजह से मंगू मठ को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि युवक उनके गुरु की बेअदबी करने के लिए आया था। उसका कत्ल सेल्फ डिफेंस में हुआ है। कानून अपना काम करे, हम कुछ नहीं कहते। माहौल की गम्भीरता को देखते हुए जालंधर रेंज के डीआईजी एस. भूपति, जालंधर के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंचे। 200 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम मौके पर तैनात किए गए थे। जालंधर से भी पुलिस मुलाजिमों की टीमें भेजी गई। हालांकि फिलहाल निहंग के सरेंडर के बाद स्थिति सामान्य बनी हुई है।