जालंधर (हितेश सूरी/मुकुल घई) : प्राचीन हनुमान मन्दिर निकट श्री देवी तालाब मन्दिर के अनन्य साधक व परम हनुमान भक्त ब्रह्मलीन बाबा रघुनाथ दास वैरागी जी जिनका विगत दिनों निधन हो गया था, की पार्थिव देह का आज अंतिम संस्कार स्थानीय अंतिम स्थान किशनपुरा में पूर्ण विधी विधान से सम्पन्न किया गया l बाबा जी की पार्थिव देह को उनके उत्तराधिकारी बाबा यमुनादास जी (रामायड़ी) ने पूर्ण वैरागी विधि विधान से मुख्यागिनी भेंट की l बाबा जी की पार्थिव देह को पहले प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर लाया गया व वहां उनके चरणछोह लेकर नगर परिक्रमा के रुप में अंतिम स्थान तक ले जाया गया l इस परिक्रमा में बाबा जी के पार्थिव देह को फूलो से सजे एक वाहन में रखा गया था व वाहन के साथ भारी गिनती में संत समाज, बाला जी के भक्त व नगर के गणमान्य मौजूद थे lबाबा जी की अंतिम विदाई यात्रा में मुख्य रुप में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक के. डी. भंडारी, श्री देवी तालाब मन्दिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, अपाहिज आश्रम के प्रधान तरसेम कपूर, हिन्दू नेता सुशील भट्टी, चौधरी राम कुमार, आशु सिंगला, विपन शर्मा, योगेश धीर बजरंग दल, मुरली मनोहर वधवा, मनोज नन्हा (हिन्द क्रांति दल), आशोक ग्रोवर प्रिंस, व भारी संख्या में बाला जी के भक्त व शहर वासी मौजूद थे l संत समाज की तरफ से महंत गंगा दास वैरागी, बाबा केशव दास जी, बाबा राजकिशोर व अन्य प्रमुख संत शामिल थे l अंतिम विदाई यात्रा में संतसमाज, बाला जी के भक्तो के अतिरिक्त पं चेतन जी व प्रवीण हांडा ने संकीर्तन कर माहौल को राममय कर दिया l
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024