जालंधर (हितेश सूरी) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि पंजाब सरकार जल्द ही मालवा के अमरगढ़ और दोआबा के कपूरथला के गांव तोलावल के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है l जहां लोग हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इससे लोगों को बहुत परेशानी नहीं होगी l विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंजाब में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेनिंग सेंटर केवल मलोट के गांव महुआना में था। अब आने वाले दिनों में अमरगढ़ के तोलावाल और कपूरथला गांव भी खुल जाएंगे, जिससे लोगों की मुश्किलें कम हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पूरे पंजाब में केवल एक ही हैवी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर था, वह भी राजस्थान की सीमा से सटा हुआ था। इससे पंजाब भर में दूर-दराज से आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस नए ट्रेनिंग सेंटर के खुलने से जहां जनता को राहत मिलेगी, वहीं हैवी ड्राइविंग सीखकर रोजगार भी पा सकेंगे l
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024