
जालंधर (हितेश सूरी) : वार्ड नंबर 64 के युवा पार्षद सुशील कालिया (विक्की) का जन्मदिन आज उनके कार्यालय में केक काटकर धूम धाम से मनाया गया। बता दे कि पार्षद कालिया विधायक बावा हैनरी के निकटवर्ती पार्षदों में से एक माने जाते है। पार्षद कालिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके कार्यालय में इलाका के युवा एकत्रित हुए। इस मौके पर सभी युवाओं ने पार्षद कालिया को बधाई देते हुए कहा कि वार्ड नंबर 64 के साथ-साथ नार्थ हलके का हर नौजवान पार्षद विक्की को 2022-2027 में भी पार्षद बना हुआ देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह आगामी नगर निगम चुनावों में पार्षद कालिया को विजयी बनाने हेतु दिन-रात मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्षद कालिया सभी इलाकानिवासियों की समस्य हल करने में सक्षम साबित हुए है। इस मौके पर पार्षद सुशील कालिया ने सभी नौजवानों का हार्दिक अभिनन्दन किया। इस मौके पर पार्षद विक्की ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। इस अवसर पर हैप्पी, जीवन, लक्ष्य, सूरज कालिया, अमन, साहिल, सोनू, दिव्यांश व अन्य उपस्थित रहे।