जालंधर में Dry हुए लगभग 90% पेट्रोल पंप : बाकी पंपों पर की जा रही पेट्रोल की राशनिंग; करींदे कर रहे लोगों से दुर्व्यवहार, वाहन चालकों में हाहाकार
जालंधर (अभिजीत शर्मा) : हिट एंड रन के नए कानून के विरुद्ध पंजाब में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से पूरे प्रदेश में पेट्रोल को लेकर हाहाकार मची है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में 90 प्रतिशत से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो चुका है। जहां बचा है वहां काफी भीड़ लगी हुई है।नए वर्ष की शुरुआत से ही ट्रक ड्राइवरों ने नए कानून हिट एंड रन के चलते देशभर में हड़ताल शुरू कर दी थी। ज्यादा पेट्रोल किसी भी वाहन में नहीं डाला जा रहा है।
कई पेट्रोल पंपों को ज्यादा भीड़ होने के कारण बंद कर दिया गया। भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पेट्रोल पंपों के बाहर बैरिकेडिंग करनी पड़ रही है। अपने वाहनों में लोग दूर-दूर से पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं। पूरे शहर पेट्रोल-डीजल न मिलने से अस्त वस्त है। शहर में पेट्रोल पंपों के बाहर सुबह से ही बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई है। पेट्रोल डलवाने आ रहे लोगों ने कहा कि सरकार की गलतियों का खामियाजा आम जनता को भरना पड़ रहा है। पेट्रोल न मिलने के चलते पूरा शहर बुरी तरह से परेशान है। इसी बीच परेशान लोगों की गुहार सरकार तक पहुंचाने में जुटे कुछ पत्रकारों को भी रिकार्डिंग के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जालंधर के पठानकोट रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर करींदो द्वारा एक मीडीया कर्मी से दुर्व्यवहार की भी खबर है l