नकोदर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) :साई ग़ुलाम शाह जी के आगामी मेले (1-2 मई 2021) की आप सभी को बहुत बहुत बधाई । जैसा कि आप सभी को पता है कि COVID-19 नामक महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप हर तरफ फैली हुई है । जिसके लिए सरकार को इकट्ठा होने से मना किया गया है । सभी साध संगत जी से हाथ जोड़कर विनती है कि 1-2 मई को मेले के दिन साई जी के सामने अपने अपने घर में बैठकर पूजा करें । साई जी की कृपा से मेले के दिन 1 मई को सुबह 6-12 बजे फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा । इसके बाद 1-1:30 बजे ध्वज समारोह के दर्शन और शाम 6-8 बजे कवाल अपने घर से कवाली का प्रसारण करेगा जो आपको फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा । 2 मई को सुबह 12 बजे सेवादार श्री गुरदास मान जी साई जी के मेले में भाग लेने के लिए अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव होंगे जो आपको दरबार के फेसबुक और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा ।सभी संगत से हाथ जोड़कर निवेदन है कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए संगत के लिए दरबार पूर्णतया बंद रहेगा ।
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025