BREAKINGCHANDIGARHDOABAJAMMU/KASHMIRKATRAMAJHAMALWANATIONALPUNJABRELIGIOUS
माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर : किराए में हुई बढ़ौतरी
जालंधर (हितेश सूरी) : माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चल रही बैटरी कार सेवा के किराए में बढ़ौतरी की गई है, जोकि 1 जुलाई यानी आज से लागू हो जाएंगे। आपको बता दे कि 1 जुलाई से श्रद्धालुओं को बैटरी सेवा का लाभ लेने के लिए करीब 27 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ेगा। गौरतलब है कि पहले श्रद्धालुओं को अर्धकुंवारी से भवन के लिए 354 रुपए का भुगतान करना होता था, जबकि बढ़ौतरी के बाद श्रद्धालुओं को 450 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं वापसी के लिए श्रद्धालुओं को 236 रुपए का भुगतान करना पड़ता था और बढ़ौतरी के बाद 300 रुपए का भुगतान करना होगा।