जालंधर (हितेश सूरी) : लोकसभा चुनावों को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है। इसी बीच पंजाब में किसान संगठनों द्वारा भाजपा उम्मीदवारों का लगातार विरोध किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मोगा में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस का किसान यूनियन एकता उगराहा की ओर से जमकर विरोध किया गया और साथ ही हंसराज हंस के काफिले को काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की गई । बता दें कि मोगा के गांव रतिया पहुंचे भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस का लोगों द्वारा जमकर विरोध किया गया है तथा काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था। गौरतलब है कि इससे पहले भी हंसराज हंस को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है और आज एक बार फिर मोगा में लोगों ने हंसराज हंस की नो एंट्री पर मोहर लगा दी है।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024