जालंधर (हितेश सूरी) : श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर में मोहिनी एकादशी के अवसर पर श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान अमित चड्ढा, कपिल शर्मा, सुशील धवन और यंकिल ने श्री हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत गुरुवन्दना व वैष्णव वंदना से की। इस अवसर पर भगवान श्री राधा माधव जी का चन्दन से बहुत सुंदर श्रृंगार किया गया और फूलों का बंगला बनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंदिर में नतमस्तक होकर भगवान के दर्शन किये। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ पूर्व विधायक के.डी भंडारी, पार्षद बलजीत प्रिंस, पूर्व पार्षद सुमन सहगल भी उपस्थित रहे।मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने मंदिर कमेटी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हार्दिक स्वागत किया। महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया से 21 दिन के लिए भगवान की चन्दन यात्रा होती है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बहुत गर्मी होती है, इसलिये ठाकुर जी को चन्दन का श्रृंगार किया जाता है। इस मौके पर सन्नी दुआ ने ‘राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे’ और ‘हरे कृष्ण’ महामंत्र करते हुए भक्तिमय माहौल बना दिया। इस अवसर पर नरिंदर गुप्ता, केवल कृष्ण, टी.एल गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, मिंटू कश्यप, ओम कुमार, दविंदर शर्मा, राजन गुप्ता, विजय सग्गड़, राजिंदर लूथरा, नीरज कोहली, अम्बरीश, गौर, जगन्नाथ, कृष्ण गोपाल, पुरुषोत्तम, गोपाल अग्रवाल, कृष्ण शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नंबर 29 में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला : शीत लहर में भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के हौंसले बुलंद
14/12/2024
पंजाब थाना बम कांड में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : काठगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य पर पुलिस ने कसा शिकंजा
14/12/2024