BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARLUDHIANAMALWAPUNJAB

Triple Murder Case Solved in 12 hours : DGP का ट्वीट- पड़ोसी ही निकले हत्यारे, हत्याकांड को दिखाना चाहते थे हादसा

लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ट्रिपल मर्डर केस सुलझा लिया है। यह जानकारी पंजाब DGP गौरव यादव ने ट्वीट करके दी। मरने वालों में बुजुर्ग चमन लाल, सुरिंदर कौर और बचन कौर है।उन्होंने लिखा कि पुलिस थाना सलेम टाबरी के जनकपुरी इलाके में 3 हत्याएं करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की और शवों को जलाने का भी प्रयास किया है। हत्यारों ने तीनों हत्याओं को हादसा दिखाने की कोशिश भी की थी। कातिल कोई बाहरी नहीं मृतकों के पड़ोसी ही है। जिनके बारे पुलिस आज खुलासा करेगी।हत्यारों के साथ मृतकों की कुछ दिन पहले किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में पड़ोसियों ने घर में घुस कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में लूट भी करना चाहते थे।बता दें कि शुक्रवार सुबह जब दूध देने आए व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नही खोला। इसके बाद मोहल्ले में शोर मचा। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो 2 महिलाओं के शव बेड पर और एक व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा था।पुलिस की इस हत्याकांड के शुरुआत में ही लीड मिल गई थी। पड़ोसियों पर पुलिस को पहले ही संदेह था क्योंकि मरने वालों के घर के घर की छत्त की दीवारें छोटी है कोई भी अंदर दाखिल हो सकता था। इस कारण पुलिस पड़ोसियों पर प्राथमिक जांच में ही शक कर रही थी।हत्यारों से इस हत्याकांड को एक्सीडेंट बनाने की साजिश रची थी। वह घर के भीतर घरेलू गैस सिलेंडर खुला छोड़ गए और अगरबत्ती जला दी। उनकी साजिश थी कि गैस लीक होने के बाद अगरबत्ती से आग लगेगी और धमाके के बाद घर में आग लग जाएगी। जिसमें तीनों के शव जल जाएंगे तो यह हत्या नहीं बल्कि हादसा लगेगा। हालांकि गैस लीकेज अगरबत्ती तक नहीं पहुंची और हत्याकांड उजागर हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!