BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABSPORTS

♦परिंदे जिम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
♦विकास ढांडा और राजन सियाल ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए किया प्रेरित

जालंधर (हितेश सूरी) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जालंधर के प्रसिद्ध परिंदे जिम द्वारा आज सुबह परिंदे पार्क में योग दिवस मनाया गया। बता दे कि परिंदे जिम द्वारा आयोजित योग शिविर में शहर के विभिन्न गणमान्यों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट व्यापार मंडल के महासाहसिव विकास ढांडा ने विशेष तौर पर योग शिविर में शामिल होकर योगाभयास किया । इस मौके पर विकास ढांडा और राजन सियाल ने कहा कि रोज़ाना योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और साथ ही दिनभर काम करने के बाद भी थकान महसूस नहीं होती। उन्होंने कहा कि योग करने से आत्मीय व मानसिक शांति मिलती है तथा योग करने से शरीर फिट रहता है। श्री ढांडा व श्री सियाल ने सभी को योग के लाभ के बारे में बताया और उन्हें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। योग शिविर में योग शिक्षकों से सभी वालंटियर काफी अनुशासित ढंग से योगा सीख रहे थे और काफी शांत चित्त से योगा कर रहे थे तथा योग शिक्षकों ने वालंटियर्स को विभिन्न प्रकार के योग आसन एवं कसरतों के बारे में जानकारी भी दी। योग शिविर में पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस, आर.पी सिंह, गगन, सिमरन बवेजा, डा. संजीव, राज डावर, मनमीत कौर, शिवानी ढांडा, निधी मल्होत्रा, अंजना ठाकुर, गीतांजली अग्रवाल, हरप्रीत कौर, जतिंदर कौर, राखी, अवनीत कौर, आरती चौहान, डा. शालिनी, अंजू अरोड़ा व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!