BREAKINGDOABAMAJHAMALWAPUNJAB

Power Alert : पंजाब के थर्मल प्लांटों के पास 2 से 5 दिन का कोयला बचा शेष; आज लग सकता है 8 घंटे का कट!!
3 थर्मल प्लांटों के 5 यूनिट बंद

जालंधर (हितेश सूरी) : बढ़ती गर्मी के बीच पंजाब के थर्मल प्लांटों में कोयले की कमी से पंजाब में बिजली संकट गहरा बढ़ गया है l सूत्रों के अनुसार थर्मल प्लांटों में केवल 2 से 5 दिन का कोयला बचा है। कल शनिवार को भी दोपहर बाद 6-6 घंटे के कट लगे और आज भी 8-8 घंटे तक के कट लगाने की सम्भावना बताई जा रही है। सूत्रों का मानना है की अगर जल्द कोयले की आपूर्ति न हुई तो पंजाब में ब्लैक आउट हो सकता है। बता दे कि दशहरे तक यही स्थिति रह सकती है। ऐसे में त्यौहारों के सीजन में लोगों के रंग में भंग पड़ सकता है l सूचना है की 3 थर्मल प्लांटों के 5 यूनिट बंद हो चुके है l दूसरी तरफ मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने केंद्र से कोयले की जल्द से जल्द आपूर्ति करने की मांग की है। बावजूद इसके जल्द हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे। पंजाब में CM के चेहरे को बदलने के चक्कर में चलते रहे काटो-क्लेश में सरकार से लेकर अफसरशाही तक इतनी व्यस्त रही कि बिजली संकट की तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। जिसकी वजह से अब हालात बेकाबू हो सकते हैं। Power com के CMD आधे से 2 दिन का ही स्टॉक कार्यालय ने CMO को भेजी सूचना के मुताबिक, थर्मल प्लांटों में कोयला बहुत कम बचा है। तलवंडी साबो थर्मल प्लांट के पास डेढ़ दिन, रोपड़ और लेहरा मुहब्बत के पास 4 और 5 दिन का स्टॉक है। जीवीके थर्मल प्लांट के पास तो आधे दिन का ही कोयला है। वहीं राजपुरा थर्मल प्लांट के पास 2 दिन का कोयला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!