जालंधर (मुकुल घई) : प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर में श्री बाला जी मित्र मंडल (रजि) द्वारा सावन मास के पहले मंगलवार की श्री बाला जी की भव्य सप्ताहिक चौंकी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने श्री बाला जी का आर्शीवाद लिया l चौंकी में सुप्रसिद्ध भजन गायक सुमित शर्मा ने बाला जी के सुन्दर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l चौंकी में आज विशेष रुप में मनी आनंद (होशियारपुर) द्वारा श्री हनुमान जी के पावन स्वरुप की झांकी सजाई गई l आयोजकों द्वारा लंगर की भी व्यवस्था की गई। सावन मास के पहले मंगलवार की पावन चौंकी में श्री बाला जी का आर्शीवाद लेने हेतु न्यूज़ लिंकर्स वैब चैनल के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी व पार्षद रीटा शर्मा विशेष रुप से उपस्थित हुए l श्री बाला जी मित्र मंडल के सेवादार प्रिंस चड्ढा व दिनेश खन्ना ने न्यूज़ लिंकर्स वैब चैनल के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी का मित्र मंडल द्वारा हर मंगलवार प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक चौंकियों के लाईव प्रसारण हेतु धन्यवाद किया व उपस्थित श्रद्धालुओं को आगामी चौंकियों व श्रीबाला धाम की यात्रा सम्बंधी जानकारी प्रदान की। श्रीबाला जी की चौंकी में उपस्थित सेवादारो में अश्वनी बांसल, मनीष कुमार, राम पाल, राजेश काका, रोमी हांडा, मंगल चड्ढा, मोहन राय, बलजीत सिंह, राजेश होयाल, जतिन खन्ना, प्रिंस खन्ना, राहुल चड्ढा, चिराग चोपड़ा, रोहित चुघ, राजू चुघ, राकेश सहगल, राजेश अरोड़ा, जतिन खन्ना, मनी मेहता, राहुल अरोड़ा,अमित, सुब्बी (वासन), रोहित दुआ, नरेश वालिया, मुनीश कुमार, मुनीश बांसल, सुमित शर्मा, केवल खन्ना, राम कुमारी, सूरज कुमारी, पं महेश कुमार, माणिक चड्ढा, मनी आनंद, श्याम नागपाल, जवाहर कालरा, अमित अरोड़ा, बिट्टू बजाज, व विक्की जी आदि शामिल थे l
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024