जालंधर (हितेश सूरी) : भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने आज मान सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के दावे के साथ सत्ता में आई आम आदमी सरकार केवल वायदा व तबादला सरकार बन के रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुंडागर्दी, अराजकता, लूटपाट की लगातार बढ़ती घटनाओं से प्रदेश भर के जनसाधारण में असुरक्षा की भावना चरम पर जा पहुँची है और पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन के नाम पर नित्य नए तबादलो से पंजाब के लोग व सरकारी कर्मचारी भी भारी परेशानी से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि हालात यह है कि कई अभी पुरानी जगह से रिलीव भी नही हुए होते और तबादले के नए आदेश आ जाते है। श्री राठौर ने कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी पंजाब में बनी आप सरकार के सीएम भगवंत मान व उसकी सरकार पर विश्वास नही रहा लगता है, तभी तो वह कभी नॉलेज शेयर एग्रीमेंट के नाम पर और कभी सरकार पर सलाहकार कमेटी थोप कर पंजाब की जनता व पंजाब के हितों की रक्षा के नाम पर उन्हें जलील करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक पकड़ के नाम पर तबादले और सिर्फ तबादले ही हो रहे है। श्री राठौर ने कहा कि पिछले 3 महीने से प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश देश का सीमावर्ती राज्य है, ऐसी अराजक व्यवस्था अत्यंत घातक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि झूठे वायदों में उलझा कर आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनाई थी, आज प्रदेश के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में आप सरकार बनी है, कोई दिन ऐसा नहीं बीता कि जिस दिन प्रदेश में गोलीबारी, लूटपाट या मार-काट की घटना ना हुई हो। श्री राठौर ने अंत में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान रिमोट से चलने वाले मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024