BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

किला मोहल्ला गोलीकांड पर जालंधर पुलिस की बड़ी प्रैस कांफ्रेंस, तोता सहित 3 काबू
पढ़ें व देखें पूरी खबर

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के दिशा निर्देशानुसार थाना डिवीज़न नंबर 3 के थाना प्रभारी कमलजीत सिंह के नेतृत्व में ASI सतपाल सिंह सहित पुलिस टीम द्वारा दिवाली वाली रात को किला मोहल्ला में लड़ाई झगडे दौरान फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ 25 अक्टूबर को थाना डिवीज़न नंबर 3 में धारा 307, 452, 336, 323, 148, 149, 341, 427 IPC, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 123 अंतर्गत मामला दर्ज किया था। गतदिवस पुलिस ने किला मोहल्ला गोलीकांड के मुख्य आरोपी शिवम चौहान उर्फ तोता को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जिसे आज जालंधर लाया गया है। आज जालंधर पुलिस कमिशनरेट ने प्रैस कांफ्रेंस करके मामले के बारे में जानकारी दी। आरोपियों की पहचान शिवम चौहान उर्फ़ तोता उर्फ़ सन्नी चौहान पुत्र अजय कुमार निवासी ED-93 धन्न मोहल्ला जालंधर, दूसरे आरोपी की पहचान संजीव कुमार उर्फ़ सोनू उर्फ़ पिद्दी पुत्र स्व अशोक कुमार निवासी EE-268 बाग़ करमबख्श जालंधर और तीसरे आरोपी की पहचान नरिंदर सूरमा पुत्र शरद चंद्र निवासी Q 49 नवीन शारदा मोहन पार्क पुरानी दिल्ली के रूप में हुई। गौरतलब है कि उक्त आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया है तथा पुलिस द्वारा रिमांड दौरान आरोपियों से पूछताछ करके उनसे वारदात दौरान उपयोग किये गए हथियारों को बरामद किया जायेगा। और साथ ही बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। बता दे कि किला मोहल्ला गोलीकांड के मुख्य आरोपी शिवम चौहान तोता के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी शिवम चौहान उर्फ तोता दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। आपको बता दे कि दीवाली वाली रात तोता ने अपने साथियों सहित जुआ खेलते समय शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाष महाजन पर गोलियां चलायी व सुभाष महाजन के बेटे दिनेश महाजन पर दातर से जानलेवा हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!