जालंधर (मुकुल घई) : राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस के पंजाब प्रधान जगजीत सिंह लक्की की अध्यक्षता में दीपक सोइ को राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस का जिला शहरी उप-प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस के पंजाब प्रधान जगजीत सिंह लक्की व जिला शहरी उप-प्रधान दीपक सोइ ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों को घर-घर तक पहुँचाना ही राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा शुरू की जा रही नई योजनाओं के बारे में पंजाब की जनता को जानकारी देना भी हमारा अहम फ़र्ज़ है। इस कार्यक्रम दौरान राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस द्वारा कई अहम पदों की नियुक्तियां भी की गई। इस दौरान नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने श्री लक्की व समूह पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को बहुत ईमानदारी व निष्ठां से निभाएंगे और साथ ही आगामी चुनावों में कांग्रेस सरकार को विजयी बनाने हेतु दिन रात एक कर देंगे । इस अवसर पर विशेष रूप से परमजीत सिंह पम्मा , सचिन जग्गी , गौरव अरोड़ा , रोहन चड्ढा , मैडम शबनम , मैडम गुरमीत , गौतम महाजन व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025