जालंधर (मुकुल घई) : राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस द्वारा आज संस्था के जालंधर स्थित पार्टी कार्यालय में पंजाब प्रधान जगजीत सिंह लक्की की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस की प्रदेश व जिला कार्यकरणी की टीम को भंग कर दिया गया। बैठक दौरान संस्था के पंजाब प्रधान जगजीत सिंह लक्की ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर दूसरी बार सत्ता में लाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा ऐसे-ऐसे फैसले लिए गए है जोकि आज तक किसी भी राजनितिक पार्टी व प्रतिनिधि द्वारा नहीं लिए गए। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने से जमीनी स्तर पर कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को मज़बूती मिली है। श्री लक्की ने कहा कि सीएम चन्नी ने 53 लाख परिवारों का 1200 करोड़ रूपए का बिजली बिल माफ़ करके जो सरहानीय कार्य किया है , जिससे लगभग यह तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी ही विजयी होगी। उन्होंने बताया कि चन्नी सरकार पंजाब के आम लोगो की सरकार है , इसमें किसी भी माफिया या फिर भ्र्ष्टाचारी के लिए कोई स्थान नहीं है। श्री लक्की ने आगे कहा कि राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस की नयी कार्यकरणी का जल्द ही गठन करके नए मेहनती व ईमानदार चेहरों को अवसर दिया जायेगा।
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024