AMRITSARBREAKINGCHANDIGARHDOABAGURDASPURMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने पंजाब सरकार पर लगाए बड़े आरोप !!

अमृतसर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने प्रैस वार्ता दौरान पंजाब सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए है। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर मूकदर्शक बनने का आरोप लगाया है। बता दे कि गतदिवस गुरदासपुर से शिवसेना नेता हरविन्द्र सोनी द्वारा श्री दरबार साहिब पर हमले की बात कही गई थी, जिसके बाद हरविंदर सोनी पर मामला दर्ज हो गया था। मगर अभी तक सोनी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कहना है कि अगर कोई ऐसा विवादित बयान सिख कौम के नुमाइंदों की तरफ से दिया होता तो अब तक उसे जेल भेज दिया गया होता। गौरतलब है कि शिवसेना नेता हरविंदर सोनी ने अपने बयान देने के उपरांत खेद प्रकट कर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग ली हैं। वही सोनी का कहना है कि वह इससे अधिक कुछ नही कर सकते। उल्लेखनीय है कि हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!