
जालंधर (हितेश सूरी) : खेल विभाग पंजाब द्वारा सेशन 2022-23 के दौरान स्पोर्ट्स विंग कॉलेजों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दाख़िले के लिए चुनाव ट्रायल 20 और 21 जुलाई को आयोजित किए जा रहे है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी लवजीत सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को लड़कों के लिए और 21 जुलाई को लड़कियों के लिए ट्रायल होगा। इस दौरान गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर और महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला अधीन कॉलेजों के ट्रायल होंगे। उन्होंने कहा कि बर्लटन पार्क में हॉकी, लॉन टेनिस का ट्रायल होगा। जबकि एथलेटिक्स, हैंडबॉल, फुटबॉल और कबड्डी का ट्रायल डी.ए.वी कॉलेज, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग और वॉलीबॉल के ट्रायल स्पोर्ट्स स्कूल में हंसराज स्टेडियम में बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और कुश्ती का ट्रायल होगा। दोआबा कॉलेज में बैडमिंटन और खो-खो का ट्रायल होगा और गुरु गोबिंद सिंह स्टेडीयम में वेट लिफ़्टिंग का ट्रायल होगा। इसके अलावा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवली रोड में जूडो ट्रायल होगा। उन्होंने आगे बताया कि केवल तैराकी के टरायल ही पीएपी जालंधर कैंट में 23 जुलाई को होगा। जिला खेल अधिकारी ने कहा कि ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की आयु 1-1-2022 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी सुबह 8 बजे संबंधित ट्रायल स्थल पर रेजिस्ट्रेशन के लिए रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी जन्मतिथि और खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्र के साथ 2 मौजूदा पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाएं। खिलाड़ियों को ट्रायल स्थल तक पहुंचने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा ।