जालंधर (योगेश सूरी) : ‘वारिस पंजाब दे’ के जेलबंद चीफ अमृतपाल सिंह के खालिस्तानी आका अवतार सिंह खांडा का शव पंजाब लाने की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। खांडा के भारतीय होने सम्बंधी प्रमाण आज उसकी बहन जसप्रीत कौर को हाईकोर्ट में वह पेश करने है l याद रहे की जसप्रीत कौर द्वारा दायर याचिका की पिछली पेशी पर केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में बताया था की आतंकी खांडा की भारतीय नागरिकता होने का कोई सबूत या दस्तावेज सरकार के पास नहीं है। जिसपर हाईकोर्ट ने जसप्रीत कौर को उसके भाई की भारतीय नागरिकता संबंधी प्रमाण 18 अगस्त को कोर्ट में पेश करने को कहा था। बता दे की 15 जून 2023 को ब्लड कैंसर से पीड़ित होने पर बर्मिंघम सिटी अस्पताल में आंतकी अवतार सिंह खांडा की मौत हो गई थी। जिसके बाद खालिस्तान समर्थकों द्वारा आंतकी खांडा को जहर देकर मारने के आरोप भी लगाए थे। मृतक आंतकी खांडा की बहन जसप्रीत कौर ने भाई का शव भारत लाने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। खांडा की बहन ने अपने भाई का दाह संस्कार मोगा में करने व अस्थियों को कीरतपुर साहिब में प्रवाहित करवाने की मांग की है। इससे पहले खांडा की मां चरणजीत कौर (65) और बहन जसप्रीत कौर (32) ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए UK के लिए सांत्वना के आधार पर वीजा एप्लाई किया था। जिसे रद्द कर दिया गया था l वीजा एप्लीकेशन रद्द होने के बाद बहन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, यह मामला कोर्ट में फिलहाल विचाराधीन है। UK पुलिस द्वारा भी मामले की जांच से इनकार किया जा चुका है क्योंकि खालिस्तान समर्थकों द्वारा जहर इंजैक्ट करने के आरोपों के उल्ट वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को खांडा की मौत में किसी प्रकार की संदेहास्पद स्थिति का संदेह नहीं है क्योंकि आंतकी खांडा की मौत अस्पताल में हुई। याद रहे कि अवतार सिंह खांडा वही आतंकी है, जिसने लंदन में भारतीय दूतावास पर तिरंगे का अपमान किया था। इसे डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का आका भी कहा जाता रहा है। अवतार सिंह खांडा पंजाब के मोगा जिले का निवासी था। 1988 में रोडे गांव स्थित भिंडरावाले के घर में खांडा का जन्म हुआ। पिता कुलवंत सिंह खुकराना और चाचा बलवंत सिंह खुकराना खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े बड़े नाम थे व पुलिस एनकाउंटर में इन्हें ढेर किया गया था l जिसकी वजह से खांडा का परिवार पंजाब में कभी पटियाला, कभी लुधियाना तो कभी मोगा शिफ्ट होता रहा। अवतार के मामा गुरजंट सिंह बुधसिंहवाला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का प्रमुख था। 22 साल की उम्र में खांडा पढ़ाई के लिए ब्रिटेन गया। यहां वह खालिस्तानियों से संपर्क में आया और फिर खालिस्तानी मूवमेंट का एक्टिव मेंबर बन गया।
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन की तरफ से 5 अक्टूबर को करवाया जा रहा है ’26 वां वार्षिक विशाल जागरण’, झंडे की रस्म अदा कर किया गया विधि-विधान से भूमि पूजन : प्रधान जोगिन्दर सैनी
03/10/2024
बी.वी.एम.बी एवं जालंधर छावनी बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी व हरियावल पंजाब ने किया वृक्षारोपण : पुनीत खन्ना
02/10/2024