जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के निर्देशानुसार शहर में चोरी और लूट के मामलों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -2 आदित्य के नेतृत्व में थाना डिवीज़न नंबर 6 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह की निगरानी में 4 मार्च को ASI जगदीश लाल को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा रोनिस भंडारी नामक एक व्यक्ति को काबू किया गया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी रोनिस भंडारी ने माना है कि उसने मॉडल टाउन सहित विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और साथ ही उसने माना है कि वह अपने साथी मोहित मांडला व मनी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वही पुलिस ने उक्त दोषी रोनिस भंडारी से सफ़ेद एक्टिवा नंबर PB-08-DN-8436, PB-08-CK-1722, PB-08-DT-1456, PB-08-CU-1218 और मोटरसाइकिल स्पलैंडर नंबर PB-09-AD-9120 (सिल्वर रंग), PB-08-BT-6529 (काला रंग), PB-08-CY-3776 (रंग काला) तथा PB-08-DI-8481 (रंग काला) बरामद किये है। वही पुलिस ने आरोपी मोहित मांडला व मनी पर भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान रोनिस भंडारी उर्फ़ मीठी पुत्र संजय भंडारी निवासी मकान नंबर 118, चोपड़ा कॉलोनी, बस्ती शेख, दूसरे आरोपी की पहचान मोहित मांडला उर्फ़ बब्बू पुत्र यशपाल निवासी मॉडल हाउस जालंधर और तीसरे आरोपी की पहचान मनी पुत्र रमेश लाल निवासी भार्गव कैंप जालंधर के रूप में हुई है। गौरतलब है कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके उसका 1 दिन का रिमांड हासिल किया है ताकि उक्त आरोपी से गहरायी से पूछताछ की जा सके। आरोपी के खिलाफ पहले भी भार्गव कैंप थाना में 2 मामले दर्ज है। फिलहाल खबर लिखने तक आरोपी मोहित मांडला उर्फ़ बब्बू व आरोपी मनी फरार बताये जा रहे है और पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग स्थानों में छापामारी कर रही है।
🔰न्यूज़ लिंकर्स के सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूरी की कार का शीशा तोड़ा, अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज
🔰 पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले, ACP निर्मल सिंह ने कहा शीघ्र आरोपी शीघ्र होंगे पुलिस हिरासत में
🔰 SHO अनिल थापर ने इलाका के शरारती तत्त्वों का खंगाला रिकार्ड
⛔ DMA व मीडीया कल्ब सहित कई बड़ी पत्रकार संस्थाओं द्वारा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024