BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 1 आरोपी काबू
पुलिस ने आठ वाहन किये बरामद

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के निर्देशानुसार शहर में चोरी और लूट के मामलों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -2 आदित्य के नेतृत्व में थाना डिवीज़न नंबर 6 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह की निगरानी में 4 मार्च को ASI जगदीश लाल को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा रोनिस भंडारी नामक एक व्यक्ति को काबू किया गया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी रोनिस भंडारी ने माना है कि उसने मॉडल टाउन सहित विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और साथ ही उसने माना है कि वह अपने साथी मोहित मांडला व मनी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वही पुलिस ने उक्त दोषी रोनिस भंडारी से सफ़ेद एक्टिवा नंबर PB-08-DN-8436, PB-08-CK-1722, PB-08-DT-1456, PB-08-CU-1218 और मोटरसाइकिल स्पलैंडर नंबर PB-09-AD-9120 (सिल्वर रंग), PB-08-BT-6529 (काला रंग), PB-08-CY-3776 (रंग काला) तथा PB-08-DI-8481 (रंग काला) बरामद किये है। वही पुलिस ने आरोपी मोहित मांडला व मनी पर भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान रोनिस भंडारी उर्फ़ मीठी पुत्र संजय भंडारी निवासी मकान नंबर 118, चोपड़ा कॉलोनी, बस्ती शेख, दूसरे आरोपी की पहचान मोहित मांडला उर्फ़ बब्बू पुत्र यशपाल निवासी मॉडल हाउस जालंधर और तीसरे आरोपी की पहचान मनी पुत्र रमेश लाल निवासी भार्गव कैंप जालंधर के रूप में हुई है। गौरतलब है कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके उसका 1 दिन का रिमांड हासिल किया है ताकि उक्त आरोपी से गहरायी से पूछताछ की जा सके। आरोपी के खिलाफ पहले भी भार्गव कैंप थाना में 2 मामले दर्ज है। फिलहाल खबर लिखने तक आरोपी मोहित मांडला उर्फ़ बब्बू व आरोपी मनी फरार बताये जा रहे है और पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग स्थानों में छापामारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!