फिरोजपुर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : होली के त्यौहार पर रेलगाड़ियों में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल विभाग द्वारा 6 और 7 मार्च को अमृतसर से दरभंगा और जम्मूतवी से पटना के मध्य होली स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर रेलवे स्टेशन से 6 मार्च को सुबह 8.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहां से 7 मार्च को गाड़ी संख्या 04661 दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 7.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेटीहा, बापूधाम मोतीहरी, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर स्टेशनों पर होगा। गाड़ी संख्या 04664 जम्मूतवी स्टेशन से 6 मार्च को सायं 5.35 बजे चलकर अगले दिन रात 9.15 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से गाड़ी संख्या 04663 को 7 मार्च को रात 11.45 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 5.35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इन गाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर स्टेशनों पर होगा।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024