चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : विजिलेंस ब्यूरों द्वारा पंजाब के पूर्व मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस ने अब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला को तलब किया है।
बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने उन्हें समन भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला को 17 मार्च को संगरुर के विजिलेंस दफ्तर में पेश होकर अधिकारियों के सवाल का जवाब देने के लिए बुलाया गया है।