मोहाली (स. ह) : विजिलेंस के मोहाली स्थित आफिस में अधिकारियो से दुर्व्यवहार करने व धक्का-मुक्की करने के आरोप में पंजाब पुलिस के एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल (AIG) मालविंदर सिंह सिद्धू को बुधवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में फेज-8 पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। आज मोहाली के कोर्ट में पेशी होगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कल सिद्धू को विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति बनाने, एससी प्रमाण पत्रों को लेकर खुद ही जांच अधिकारी बनने और अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने संबंधी मामले की जांच के लिए तलब कियाा था। इस बीच जांच अधिकारियों ने सिद्धू को अपना मोबाइल बाहर रखने को कहा। इस पर सिद्धू ने मोबाइल बाहर रखने को लेकर साफ मना कर दिया।उन्होंने कहा कि वह उनसे होने वाली पूछताछ की रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं। इसको लेकर जांच अधिकारियों ने कहा कि जब भी जांच के लिए पूछताछ होती है तो किसी भी प्रकार से न तो मोबाइल फोन ले जा सकते हैं, न ही पूछताछ की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।इसी दौरान उनको संपत्ति संबंधी ब्यौरा देने के लिए एक परफार्मा सौंपा गया था तो वह जांच अधिकारी से उलझ गए। सिद्धू ने वहां पर मौजूदा DSP के साथ हाथापाई करते हुए धक्का दे दिया। उन्हें जो परफार्मा भरने के लिए दिया गया वो भी फाड़ दिया।मामले को बढ़ता देख DSP ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। DSP की शिकायत पर थाना फेज-8 में AIG के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है
पत्नी बोली- जानबूझकर किया जा रहा है तंग
वहीं एआईजी की पत्नी और बच्चों का आरोप है कि उन्हें विजिलेंस जानबूझकर तंग कर रही है। सुबह से ही उनको पूछताछ के लिए बुला रखा है और शाम होने पर भी उन्हें नहीं छोड़ा गया। वहीं उनका फोन भी बंद करवा दिया गया।