जालंधर/नवांशहर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब सरकार के निर्देशानुसार राज्य में लाइसेंसी हथियारों की समीक्षा की जा रही है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहीद भगत सिंह नगर में 266 लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जबकि 50 अन्य को लाइसेंसी हथियारों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) राजीव वर्मा ने बताया कि डीसी नवजोत पाल सिंह रंधावा के निर्देश के बाद जिले में जारी 2327 हथियारों के लाइसेंसों की जांच की गई, जिसके बाद उक्त लाइसेंस रद्द कर सस्पेंड कर दिए गए। उन्होंने कहा कि रद्द किए गए हथियार जिले की हथियार शाखा द्वारा की गई विभिन्न रिपोर्टों के आधार पर रद्द किए गए। उन्होंने कहा कि इनमें अदालती मामले, विदेश की नागरिकता लेना या वृद्धावस्था आदि शामिल हैं। इसके अलावा, जिन लोगों के हथियारों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं, उनमें ज्यादातर पुलिस मामलों में लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया का समय पर पालन नहीं करना शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में उक्त रद्द एवं सस्पेंड की प्रक्रिया के बाद 2011 के शेष बचे हथियारों के लाइसेंस की भी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि 3 माह तक नया लाइसेंस जारी न करने के निर्देशानुसार रोके जाने के अलावा आवेदनों के नवीनीकरण में चालक की पुलिस जांच, हथियार रखने की आवश्यकता, 70 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति की मेडिकल फिटनेस उम्र आदि की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में बड़ी संख्या में अप्रवासी भारतीय होने के कारण लंबे समय से हथियार डीलरों के पास रखे लाइसेंसी हथियारों का विवरण भी मांगा गया है ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024