जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : जालंधर में किंदा हत्याकांड का मुख्य शूटर सुक्खा को देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने साझा की है। आरोपी ने पुलिस को देखकर छत से छलांग लगा दी थी। जिससे उसका पैर टूट गया था।गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव रसूलपुर के रहने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा कमांडो के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ हत्या और नशा तस्करी सहित करीब 5 मामले दर्ज थे। आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा- सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को देर शाम की गई। आरोपी अगस्त से ही अपनी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के भागता हुआ फिर रहा था। जब हमारी टीमों ने आरोपी को घेर लिया, तो उसने मोटर की छत से कूद कर भागने का प्रयास किया। हालांकि इस प्रक्रिया में उसका पैर फ्रैक्चर हो गया और हमारी सतर्क टीमों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
महिला SP की देखरेख में किया गया ऑपरेशन
एसएसपी खख ने कहा- महिला एसपी इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ की देखरेख में ये ऑपरेशन किया गया। देहात पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने नकोदर थाने की पुलिस के साथ मिलकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। मामला 20 अगस्त 2024 का है, जब कुलविंदर किंदी की हत्या गांव कंग साहबू के पास गोलियां मारकर कर दी गई थी। इस मामले में थाना नकोदर सदर में केस दर्ज किया था।
इससे पहले 4 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
पुलिस शूटर के 4 साथी पहले ही गिरफ्तार कर चुके थे। जिसमें गुरपाल सिंह उर्फ गोपा, बलकार सिंह उर्फ बल्ला, नजीर सिंह और जतिंदर कुमार उर्फ घोली के नाम शामिल हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस आगे की जांच और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए रिमांड की मांग करेगी।