BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी ने स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा की स्मृति में लगाया विशाल लंगर, प्रधान पंकज चड्ढा सहित सैंकड़ों पदाधिकारियों ने स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा एवं स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए

जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा के पिता स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्री सिद्ध बाबा सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी द्वारा विशाल लंगर लगाया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा शामिल हुए। बता दे कि Chadha Chemicals, Chadha Enterprises , Balaji Enterprises , Chadha Mobi -tech, Defence Industry, Jagdambay Industries के संस्थापक होने के साथ-साथ श्री पृथ्वीराज चड्ढा महानगर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं राजनितिक संस्थाओं के साथ भी जीवनभर जुड़े रहे। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर ट्रस्ट के ओर्गानाइज़र सेक्रेटरी और चड्ढा बिरादरी व श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के संस्थापक स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा के बड़े भाई स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा मेहनती, ईमानदार, कर्मशील व सादगी की सच्ची मूर्त थे। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव के मालिक स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा जरूरतमंदों की सहायता करना अपना कर्त्तव्य समझते थे। चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, विकास चड्ढा, अभी चड्ढा, आरव चड्ढा ने स्व. श्री पृथ्वी राज चड्ढा और स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा को याद करते हुए लंगर का शुभारम्भ किया। स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा की पुण्यतिथि पर ललित मोहन चड्ढा, मंजीत सिंह मरवाहा, रजनीश शैंटी, अमित टोनी, संदीप शर्मा, राजीव जौली, विजय भाटिया, यश पहलवान, रामजी, ऋषभ अग्रवाल, वरुण अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, कार्तिक, संजू अरोड़ा, लवी सोहल, सुक्खा पंडित, लव रोबिन, हैप्पी शर्मा, सोनू, केवल कृष्ण, एड. युवराज, राज कुमार, वरुण अरोड़ा, चरणजीत कालरा व अन्य गणमान्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!