BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAMAJHAMALWANATIONALPUNJAB

सोशल मीडिया X पर युवक ने अमृत को बताया मल-मूत्र : SGPC की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ तो इसे बताया ऐक्सपैरिमैंट दूसरी पोस्ट डाल कर कहा – देखना चाहता था की हिन्दू देवी-देवताओं की गंदी पोस्टों और तिरंगे के अपमान पर एक भी शब्द न बोलने वाली SGPC इस पोस्ट पर क्या रिएक्ट करती है

जालंधर (योगेश सूरी) : सोशल मीडीया पर अमृत को मल-मूत्र बताने वाली ग्राफिक प्रस्तुतियां पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक (SGPC) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। यह FIR मोहित कपूर नाम के व्यक्ति पर की गई है, जिसने सिख व हिंदू भाईचारे में फूट डालने व सिखों की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है हलांकि शिकायत के बाद युवक ने एक और पोस्ट डाल पूरे घटनाक्रम को ऐक्सपैरिमैंट करार दे दिया है। SGPC ने अपनी शिकायत में मोहित कपूर व मोहित पंजाबी नाम से बनाए गए सोशल मीडिया एकाउंट के हैंडलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। SGPC ने अपनी शिकायत पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से ही दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना E डिवीजन में FIR नंबर 38 धारा 295ए के अंतर्गत दर्ज कर ली गई। साइबर क्राइम सैल को इस पोस्ट से जुड़ी सारी जानकारियां निकालने के लिए भी कह दिया गया है। SGPC ने अपनी शिकायत में कहा- मोहित कपूर व मोहित पंजाबी नाम से बनाए गए सोशल मीडिया एकाउंट के हैंडलर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। SGPC ने शिकायत मे यह भी कहा कि गोल्डन टेंपल के ‘पवित्र सरोवर’ के संबंध में अत्यधिक आपत्तिजनक ग्राफिक प्रस्तुतियां पोस्ट करके समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उनके घृणित आचरण के लिए ये मामला दर्ज किया जाए।कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी धर्म/जाति/आस्था का हो, अगर दूसरे समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की नफरत को सामान्य बना दिया गया है, लेकिन पुलिस और सरकारें उन पर अंकुश नहीं लगा पाई हैं।

पोस्ट में आपत्तिजनक शब्द

मोहित पंजाब हैंडलर ने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल के अमृत सरोवर का जल छक रहे श्रद्धालु की तस्वीर पर गलत ग्राफिक्स लगा रखे हैं। पोस्ट में युवक ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

मोहित कपूर द्वारा डाली गई दूसरी पोस्ट

दूसरी तरफ मोहित पंजाबी नामक हैंडलर ने FIR दर्ज किए जाने के बाद एक और पोस्ट को सोशल मीडिया X पर शेयर किया और अपने द्वारा की गई हरकत को एक ऐक्सपैरिमैंट बताते हुए खालिस्तान से जोड़ दिया। आरोपी ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा- नमस्कार, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कैसे हिंदुओं को हर समय गोमूत्र पीने वाला कहा जाता है और आप मेरी टिप्पणियां देख सकते हैं। कैसे सिख भाई हर समय आते हैं और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में गंदी तस्वीरें पोस्ट करते हैं, हम लंबे समय से अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। SGPC ने एक बार भी ट्वीट नहीं किया। यह एक सामाजिक प्रयोग था। मैं देखना चाहता था कि SGPC और अन्य संगठन इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। हमारे देश का झंडा जलाया गया है। हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। यह लोग हर दिन देश का अपमान करते हैं। SGPC ने इस पर कभी संज्ञान नहीं लिया। SGPC ने सर्वोत्तम धर्म खालसा पंथ जैसी किताबें भी प्रकाशित की हैं, जहां हिंदू धर्म और मेरे प्रभु श्री राम चंद्र के बारे में बहुत ही घटिया व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मुझे बस इन लोगों के पाखंड को उजागर करना था और मैं इसमें सफल रहा। अब भले ही मेरा हैंडल सस्पेंड हो जाए मुझे कोई गम नहीं। अंत में उसने अपनी पोस्ट पर खालिस्तान हैशटैग का प्रयोग भी किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!