जालंधर (जीत कुमार) : जालंधर वैस्ट विधानसभा हलके के अंतर्गत आते काला सिंघा रोड-घास मंडी मेन रोड के नज़दीक कांशी नगर में क्षेत्रवासियों द्वारा भारी धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से इलाके में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है। इलाकानिवासियों का कहना है कि घास मंडी से लेकर काला सिंघा रोड तक सभी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी मेन रोड के अंतर्गत आते कांशी नगर में भी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है। इलाकानिवासियों ने बताया कि नगर निगम जालंधर को भी कई बार मामले के बारे में अवगत करवाया गया और शिकायत भी कर चुके है, लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नही की गयी है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी होने की वजह से इलाके में चोरी-लूट सहित कई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले नेताओं द्वारा कई वादे किये जाते है मगर चुनावों के बाद कोई भी वादा पूरा नहीं किया जाता है । इलाकानिवासियों ने नगर निगम जालंधर व स्थानीय प्रशासन से जल्द ही समस्या हल करने की मांग की है। खबर लिखने तक इलाकानिवासी अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कर रहे है।
Related Articles
Check Also
Close