जालंधर (योगेश सूरी) : वार्ड नम्बर 29 के सम्बंध में न्यूज़ लिंकर्स द्वारा किया गया सर्वे सही होता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड के पक्ष में भारी मतदान होता प्रतीत हो रहा है।
मीनू ढंड के पति अश्वनी ढंड व भाजपा के पूर्व पार्षद प्रिंस-पप्पी परिवार के अथक प्रयासों व मीनू ढंड के सौम्य व मिलनसार व्यवहार के चलते लोग सुबह से ही मतदान में जुटे है। लोगों का भाजपा के प्रति रुझान देखते ही बन रहा है जबकि आप और कांग्रेस के खाली पड़े बूथ ही विरोधी पार्टी ओं की हालत बयान कर रहे है। बहरहाल कुछेक घंटों में ही परिणाम सबके सामने होंगे परन्तु भाजपा के हक में चल रही आंधी इस बार लोगों में भाजपा के प्रति रुझान को स्पष्ट बयान कर रही है l