BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJABRELIGIOUS

विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 6 सितम्बर को : पदम् श्री विजय चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा ने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा को दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन ; अभिजय चोपड़ा ने जारी किया निमंत्रण पत्र

जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 6 सितंबर को अनन्त चौदस के दिन बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने अपने साथियों सहित हिन्द समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त किया। पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक अभिजय चोपड़ा ने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने कहा कि प्रधान पंकज चड्ढा के नेतृत्व में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी द्वारा बाबा सोढल जी के भक्तों की सेवा की जा रही है जोकि बहुत ही प्रशंसनीय है।

निमंत्रण पत्र जारी करते हुए पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अभिजय चोपड़ा, उनके साथ प्रधान पंकज चड्ढा, उप-प्रधान अतुल चड्ढा, सुशील सैनी ‘बब्बल पहलवान’, आरुष चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, रजनीश अरोड़ा ‘शैंटी’, संदीप शर्मा, अमित टोनी, कार्तिक नन्दरा, ऋषभ अग्रवाल व अन्य।

इस दौरान प्रधान पंकज चड्ढा ने पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अभिजय चोपड़ा को सुधार सभा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा जी के मेले पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर प्रांगण में 5 सितम्बर दिन शुक्रवार को शाम 4:30 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी। श्री चड्ढा ने कहा कि 6 सितम्बर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे हवन यज्ञ करने के उपरांत दोपहर 1:30 बजे मंदिर प्रांगण में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे शहर के प्रमुख गणमान्यों व बाबा जी के भक्तों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह के उपरांत दोपहर 2 बजे लंगर भंडारा लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में 45 से 47 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। श्री चड्ढा ने आगे कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बाबा जी की कृपा से ही मेले पर पहुंचकर बाबा जी के दर्शन कर पाते है। गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा द्वारा सभा के समूह पदाधिकारियों के साथ शहर के स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, बिजली बोर्ड, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही है। इस मौके पर चड्ढा बिरादरी (रजि.) के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, महासचिव प्रिंस चड्ढा ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री आज्ञापाल चड्ढा की स्मृति में सभी श्रद्धालुओं को नारियल और फलों का प्रसाद वितरित किया जायेगा। वही सुधार सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील सैनी ‘बब्बल पहलवान’ व अमित टोनी का कहना है कि समारोह में कम से कम से प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जायेगा और साफ़-सफाई का ख़ास ख्याल रखा जायेगा। आपको बता दे कि बीतें दिनों एडवोकेट पी.पी सिंह आहलुवालिया की देख-रेख में सुधार सभा के वार्षिक चुनाव करवाए गए, जिसमे सर्वसमिति से पंकज चड्ढा को सभा का प्रधान नियुक्त किया गया। वही रजनीश अरोड़ा ‘शैंटी’, संदीप शर्मा व दविंदर मल्होत्रा ने कहा कि 6 सितम्बर आयोजित किये जा रहे समारोह में शहर की प्रसिद्ध भजन मंडलियों द्वारा बाबा जी की महिमा का गुणगान किया जायेगा और प्रभु की सुन्दर झांकिया देखने-योग्य होंगी। इस अवसर पर सर्वश्री विशाल चड्ढा, विकास चड्ढा, राजीव जौली, यश पाल सेखड़ी,राम जी, ऋषभ अग्रवाल, कार्तिक नन्दरा, करण कपूर, राजन शर्मा, आयुष अग्रवाल, संदीप भट्टी, मोहित शर्मा, हरीश शर्मा, हैप्पी शर्मा, युवराज शर्मा, प्रिंस शर्मा, यश शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!