BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

कभी Bail तो कभी Surrender की चर्चाओं के बीच हवा हुए ढिल्लों-ब्रदर्स सुसाइड केस में फरार आरोपी पुलिसकर्मी, 28 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

जालंधर (योगेश सूरी) : पहले अग्रिम जमानत और फिर Surrender की चर्चाओं के बीच हवा हो चुके चर्चित ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में नामजद बर्खास्त SHO नवदीप सिंह व 2 अन्य पुलिस मुलाजिमों की गिरफ्तारी में आज मामले के 28 दिन बाद भी पुलिस नाकाम साबित नजर आ रही है l बता दे की इन 28 दिनों में SHO नवदीप सिंह पर FIR दर्ज होने व उसकी बर्खास्तगी के तुरंत बाद कभी नवदीप सिंह की पत्नी सुखविन्द्र कौर कैमरे पर काफी एक्टिव रही और कभी मामला राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों में उलझा रहा l कुछ दिन पूर्व SAD नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भारी लाम-लश्कर के साथ मामले में कूदे थे पर परिणाम वही ढाक के तीन पात ही रहा l SHO नवदीप सिंह द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत लगाने से लेकर याचिका रद्द होने तक मामला कई बार अलग-अलग चर्चाओ से होता हुआ बर्खास्त SHO नवदीप सिंह के सरेंडर की सम्भावनाओं पर अटका रहा लेकिन इन सब अटकलों के बीच मामला जहां का तहां अटका हुआ है l बहरहाल मृतक जश्नवीर व उसके अभी तक लापता भाई मानवजीत के परिजनों और नजदीकियों में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर खासा रोष है। परिजनों का कहना है कि कपूरथला कोर्ट में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह, ASI बलविंदर सिंह और कॉन्स्टेबल जगजीत कौर ने अपनी अग्रिम याचिका लगाई थी।कोर्ट ने केस की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी तीनों आरोपियों ने ना तो surrender ही किया है और न ही उनकी गिरफ्तारी हो सकी है। परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस अपने मुलाजिमों को शेल्टर दे रही है। बता दे की 4 दिन पूर्व ही मानवजीत और जश्नबीर के पिता जितेंद्रपाल आज जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक से जत्था लेकर कपूरथला भी गए थे ।जश्नबीर की डेड बॉडी ब्यास का पानी उतरने के बाद खेत में गाद में दबी मिली थी। जबकि मानवजीत का अभी कोई अता-पता नहीं चल पाया है।जश्नबीर की डेड बॉडी ब्यास का पानी उतरने के बाद खेत में गाद में दबी मिली थी। जबकि मानवजीत का अभी कोई अता-पता नहीं चल पाया है।मानवजीत और जश्नबीर के पिता जितेंद्रपाल सिंह ने नजदीकियों और उनके चाहने वालों को 4 दिन पूर्व ही गुरु नानक मिशन चौक पर बुलाया था। वहां से एक जत्था इंसाफ की गुहार के लेकर कपूरथला गया था। कपूरथला में मानवजीत और जश्नबीर के पिता जितेंद्रपाल सिंह और नजदीकियों ने SSP से मुलाकात की थी और आरोपी पुलिस वालों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उनके पास पास रखी थी।हलांकि SSP कपूरथला ने भरोसा दिलाया था कि पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है। उन्होंने कहा था कि तीनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों ने SSP के समक्ष तीनों के अभी तक न पकड़े जाने पर हैरानी भी जताई थी और कहा था कि अब तो कोर्ट ने भी इन्हें नकार दिया है लेकिन फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!