
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(गौड़ीय मठ), प्रताप बाग में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा व श्री स्वरूप दामोदर गोस्वामी जी के तिरोभाव के अवसर पर श्री हरिनाम संकीर्तन एवं श्री हरि कथा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संकीर्तन का शुभारंभ प्रधान अमित चड्ढा, महासचिव राजेश शर्मा, पुजारी श्रीनिवास, एकनोर राभा व प्रभु ने गुरु वंदना और वैष्णव वंदना का उच्चारण करके किया। इस मौके पर केवल कृष्ण ने बताया कि जिन लोगों को भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश का अधिकार नहीं होता, उनको दर्शन देने के लिए भगवान जगन्नाथ स्वयं अपने भाई बलदेव और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान हो कर आते है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल होकर इस रथ को खींचता है, उसको जन्म मृत्यु के चक्कर से छुटकारा मिल जाता है। इस अवसर पर तरसेम लाल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, अजीत तलवाड, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, अजय अग्रवाल, सनी दुआ, आकाश मल्होत्रा, नीरज कोली, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, डॉ मनीष अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, राजीव ढीगरा, हेमंत थापर, प्रेम चोपड़ा, ओम भंडारी, राजेंद्र लूथरा, ललित अरोड़ा, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, अरुण गुप्ता, अरुण सचदेवा, दीपक चोपड़ा, नीरज कोहली, गौर, जगन्नाथ, अंबरीश, कृष्ण गोपाल, करतार सिंह यंकील व अन्य उपस्थित रहे।