जालंधर (हितेश सूरी) : मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी (नार्थ) के. डी. भंडारी सहित मैरीटोरियस स्कूल, स्पोर्ट्स कालेज कपूरथला रोड़ स्थित मतगणना केन्द्र से बाहर आ रहे भाजपा नेता किशनलाल शर्मा पर हुए जानलेवा हमला करने के आरोप में थाना बस्ती बाबा खेल पुलिस ने कांग्रेस के पार्षद परमजीत सिंह पम्मा सहित लगभग 10 लोगों पर IPC की धारा 341,295,506, 120-B व 323 के अंतगर्त मामला दर्ज कर लिया है l किशनलाल शर्मा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है की उक्त आरोपियों ने न केवल राजनीतिक रंजिश के चलते श्री शर्मा पर कपूरथला रोड स्थित मतगणना केन्द्र के बाहर जान लेवा हमला ही किया बल्कि उनका धार्मिक चिन्ह जनेऊ भी क्षतिग्रस्त किया व उन्हें जातिसूचक शब्द कह कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है l श्री शर्मा ने कहा की उनका भगवा वस्त्र भी उक्त आरोपियों द्वारा फाड़ा गया है l श्री शर्मा द्वारा इस मारपीट के बाद पुलिस कमिश्नर जालंधर को दी एक शिकायत के बाद थाना बस्ती बाबा खेल पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद परमजीत सिंह पम्मा, गौरव शर्मा नोनी, तेगवीर सिंह तेगा, पारस अरोड़ा, सन्नी चौहान उर्फ तोता, मोहित मौला, करण कपूर कन्नू, मनु कपूर मन्नू, सूरज शर्मा व चार-पांच अज्ञात लोग शामिल है l
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025