BREAKINGDOABAJALANDHARNEW DELHIPOLITICSPUNJAB

सैंट्रल विधानसभा हल्के के व्यापारियों, गणमान्यों व उद्योगपतियों ने आप में दिखाई सम्भावनाएं!!
व्यापारियों व उद्योगपतियों हेतु बड़ी योजनाएं लेकर आ रही है आप : डा. संजीव शर्मा

जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी का जनाधार सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में अन्य राजनीतिक पार्टीयों पर भारी पड़ने लगा है l हल्के के व्यापारियों, उद्योगपतियों व पाश इलाकों की सोसाइटीयों में आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा की राजनीतिक क्षमता व सौम्य व्यवहार को लेकर व्यापारियों, गणमान्यों व उद्योगपति संगठनों द्वारा डा. शर्मा से की जा रही बैठकों का दौर रफ्तार पर है l कहना न होगा की हल्के के हर वर्ग में डा. संजीव शर्मा को अभी से आगामी विधायक के रुप में देखा जाने लगा है l केन्द्रीय हल्के के लाजपत नगर के निवासियों, व्यापारियों व उद्योगपतियों के साथ आयोजित एक प्रभावशाली बैठक में डा. संजीव शर्मा ने आज पार्टी की दिल्ली सरकार की व्यापारी व उद्योग हितैषी नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला l बैठक में बोलते हुए डा. संजीव शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की पंजाब में पहली गारंटी केवल पंजाबियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का संदेश देने की एक शुरुआत भर थी।अगर बिजली का इस्तेमाल सावधानी से किया जाए तो दिल्ली की तरह पंजाब में भी 75% लोगों का बिजली का बिल जीरो होगा। डा. संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्दी ही पंजाब में उद्योगों के फलने-फूलने के लिए नई बिजली नीति लाने जा रहे है जिससे पंजाब के उद्योगों को विकसित करने में सहायता मिलेगी l उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी के पास पंजाब के व्यापारियों व उद्योगपतियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएं है l बैठक में उद्योग महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी जैन, पीएस लूथरा अध्यक्ष लाजपत नगर वेलफेयर सोसाइटी, अश्वनी बब्बू विक्टर टूल्स, परविंदर सिंह पूर्व जिला गवर्नर, विकास ग्रोवर संयुक्त सचिव ट्रेड विंग आदि ने डा. शर्मा के साथ उद्योगों व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की व उन्हें पिछली सरकारों में व्यापार व उद्योगों को पेश आ रही मुश्किलों से विस्तार से अवगत करवाया l वर्ष 2017 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रुप में अपनी राजनीतिक क्षमता का प्रमाण दे चुके डा. संजीव शर्मा जोकि इस समय पार्टी के डाक्टर विंग के प्रदेश सह अध्यक्ष भी है, ने सभी व्यापारियों, उद्योगपतियों व गणमान्यों को दरपेश समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना व आश्वासन दिया की आप की सरकार आने पर इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा l बैठक में प्रो. कोचर, राजेश दत्ता, केके शर्मा, डॉ. मदान, अमित दुरेजा, राजीव मित्तल उदयोगपति व अन्य गणमान्य उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!