जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान जालंधर के गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह में पहुंचकर सीएम भगवंत मान ने मुस्लिम भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाया और सभी को इस मुबारक दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुस्लिम समुदाय और आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने सीएम भगवंत मान के गुलाब देवी ईदगाह में आने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इस मौके पर समूह मुस्लिम समुदाय ने सीएम भगवंत मान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सीएम मान ने कहा कि खुदा सभी को अपनी बेशुमार रहमतें और खुशियां बख्शीश करे और उन्होंने पंजाब के साथ-साथ विश्वभर में शांति की दुआ की है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने सीएम भगवंत मान के साथ आए जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के प्रत्याशी सुशील रिंकू, विधायक बलकार सिंह सहित समूह आप वर्करों एवं विधायकों का भी सम्मान किया।