जालंधर (हितेश सूरी) : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी (DBSP) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है l पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान राजिन्द्र गिल ने बताया कि पहली सूची में गुजरात से एक व पंजाब से पार्टी के चार कद्दावर नेताओं को टिकट दी गई है l उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा दबे-कुचले लोगों के हित में आवाज बुलंद की है l श्री गिल ने कहा कि देश के हर राजनीतिक संगठन ने दलित समाज को नजरअंदाज किया है व दलितों व पिछड़ों के हको का शोषण किया है इसलिए देश की संसद तक अपने समाज की आवाज पहुंचाने के लिए डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी देश में लोकसभा चुनावों में बड़ी भूमिका निभाएगी l उन्होंने कहा कि पार्टी को पंजाब की पूरी 13 सीटों पर लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में पार्टी ने पिछले वर्षों में मजबूत पकड़ बनाई है l उन्होनें रोष प्रकट करते हुए कहा की देश की हर सरकार के शासन में गरीबों व दलितों के परिवारों को उनके हको से वंचित रखा गया है l उन्होंने कहा की डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट से गुलशन आजाद,आनंदपुर साहिब से एडवोकेट कुलविंदर सिंह, फिरोजपुर से सुखप्रीत कौर, फरीदकोट से प्रेमलाल और गुजरात अहमदाबाद बेस्ट से शंकर बाई राठौर को चुनाव मैदान में उतारा है I श्री गिल ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए किसी विशेष समुदाय पर “अधिक निर्भर” होने के बजाय, उस लोकसभा क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाली हर जाति और धार्मिक समुदाय से उम्मीदवारों को तैयार किया है। डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी ने महिला उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है I डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के नेशनल वाइस-अध्यक्ष लखबीर सिंह राजधान को पार्टी प्रधान राजिंदर गिल के दिशा निर्देशों इलेक्शन कैंपेन का प्रभारी नियुक्त किया गया है I
Related Articles
वार्ड नंबर 29 में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला : शीत लहर में भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के हौंसले बुलंद
14/12/2024
पंजाब थाना बम कांड में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : काठगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य पर पुलिस ने कसा शिकंजा
14/12/2024