BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

जालंधर वैस्ट : व्यापारिक एवं कारोबार जगत से जुड़े लोगो ने सुशील रिंकू को दिया भारी समर्थन, कहा बाहर से आए किसी भी उम्मीदवार को नहीं करेंगे स्वीकार

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को जालंधर वैस्ट विधानसभा हलके में भारी जन समर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू के चुनाव प्रचार में उमड़ रहे जन-सैलाब ने यह साबित कर दिया है कि जालंधर के लोग किसी भी बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेंगे। इस दौरान बस्ती दानिशमंदा मेन बाजार में रिंकू के प्रचार के दौरान भारी संख्या में व्यापारी व कारोबारी शामिल होकर कहा कि भाजपा ने हमेशा ही सभी वर्गों के लोगो के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ व्यापारियों व कारोबारियों के हितों की भी रक्षा की है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि वह सदैव ही जालंधर के लोगों के हितों के लिए सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने संसद पद पर रहते हुए जालंधर को केंद्र से एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे समेत तमाम सुविधाएं दिलवाने के लिए अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अगर मुझे जालंधर के लोग दोबारा मौका देते हैं तो वह फिर से पूरी तनदेही से जालंधर की बेहतरी और तरक्की के लिए जुट जायेंगे। श्री रिंकू ने कहा कि लोगों के प्यार को वह कभी नहीं भुला सकते जिसकी बदौलत वह संसद तक पहुंचे। इस अवसर पर बलवंत सिंह चक्की वाले, विपन फीमू स्वीट शॉप, शंकी परदीप मेडिकल, पवन कुमार ऋषि ज्वेलरी, परमजीत वर्मा ज्वेलरी, डॉ धमीजा, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, बिट्टू चक्की वाले, रविंदर मेहंदीरत्ता गोशा, मोहित अरोड़ा मिठू करियाना स्टोर, परमजीत वर्मा, केवल कृष्ण महाजन, चेतन भारद्वाज, राजन धमीजा, मेला राम, जज्जी सुनियारा, मिठू अरोड़ा, परदीप मिडिकोस, बलवंत सिंह, बिल्ला, डा. राज कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!