जालंधर/कपूरथला (योगेश सूरी) : बहुचर्चित गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के अत्यंत करीबी समझे जाते कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा कपूरथला जेल में जमकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार जग्गू भगवानपुरिया ने हाई सिक्योरिटी जेल में लगी LCD तोड़ दी। इसका पता चलते ही जेल अफसरों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद जग्गू को मुश्किल से काबू किया गया।इसके बाद जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट (सिक्योरिटी) नवदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने जग्गू के खिलाफ कपूरथला के थाना कोतवाली में 427 IPC और 42-ए प्रीजन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। लॉरेंस बिश्नोई के साथ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, जग्गू मूसेवाला हत्याकांड के अलावा कई बड़े क्राइम में लॉरेंस का पार्टनर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जग्गू भगवानपुरिया का जेल में बंद किसी कैदी के साथ बहस हो गई। दोनों के बीच बहस बढ़ने से जग्गू भगवानपुरिया भड़क गया। उसने जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में लगी LCD को दीवार से निकालकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पैर मारकर LCD तोड़ दी। जग्गू भगवानपुरिया का नाम सबसे अमीर गैंगस्टरों की सूची में आता है। जिसका पैसे कमाने का जरिया हथियारों-नशे की तस्करी और रंगदारी है। जग्गू भगवानपुरिया का नाम सबसे अमीर गैंगस्टरों की सूची में आता है। जिसका पैसे कमाने का जरिया हथियारों-नशे की तस्करी और रंगदारी है। जेल प्रशासन ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देश पर 29 दिसंबर 2023 को हाई सिक्योरिटी बैरक में एलसीडी लगाई गई थी। जग्गू ने तोड़फोड़ कर जेल की सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा बिजली के उपकरणों से छेड़छाड़ कर बाकी कैदियों की जिंदगी को खतरे में डाला। जिस वजह से पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024