जालंधर (योगेश सूरी) : चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया आज शनिवार अमृतसर पहुंच रहे हैं। ये उनका पहला अमृतसर दौरा है। गवर्नर कटारिया के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे। दोनों एक साथ श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होंगे। गौरतलब है कि सोमवार से गवर्नर कटारिया की तरफ से बुलाया गया पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। गवर्नर कटारिया की तरफ से बुलाया गया ये पहला मानसून सत्र है। पंजाब गवर्नर कटारिया ने इसी साल 31 जुलाई को पदभार संभाला था। जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान से भविष्य के संबंधों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ये समय बताएगा। इसके बाद गवर्नर कटारिया की तरफ से विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक पर भी काफी बवाल हुआ था। विपक्ष ने निशाना साध इसे मुद्दा बनाने का प्रयास तो किया, लेकिन गवर्नर व मुख्यमंत्री शांत रहे।
🛑 कंगना रानौत पर सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर बवाल : शिवसेना सूर्यवंशी ने कहा- मानसिक संतुलन खो चुका मान, पूरे देश की बेटियों का किया अपमान
🛑 राष्ट्रीय प्रधान सुनील भसीन ने दी चेतावनी कहा- माफी मांगे मान नहीं तो होगा प्रदर्शन
🛑 शिव सैनिकों द्वारा पंजाब भर में पूर्व CM अमर शहीद बेअंत सिंह को दी गई श्रद्धांजलियां
🛑शिव सेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी), शिव सेना बाला साहेब ठाकरे छिंदे ग्रुप, शिव सेना सूर्यवंशी, शिव सेना पंजाब, शिव सेना भारतवंशी, शिव सेना पंजाब युवा सेना, शिव सेना हिन्दू टक्साली सहित समूह हिन्दू संगठनों द्वारा अलग-अलग शहरो में श्रद्धांजलि समारोहों का आयोजन
Related Articles
Check Also
Close