#PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS-2022BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

“जानें जन की बात” – 7
NORTH CONSTITUENCY
नार्थ विधानसभा हल्के में भी पांव पसारे आप ने!!
आप के संभावित उम्मीदवार जोगिंदरपाल शर्मा फिलहाल पावर में !!

-योगेश सूरी
जालंधर :
जालंधर की स्टार विधानसभा सीट सेंट्रल में आप के संभावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के बाद अब जालंधर नार्थ में भी आप के संभावित उम्मीदवार जोगिंदरपाल शर्मा का प्रभाव दिखाई देने लगा है। न्यूज़ लिंकर्स द्वारा इस सम्बन्ध में नार्थ हल्के के विभिन्न वर्गों से सम्बंधित वोटरों से जब संपर्क किया गया तो नार्थ हल्के से आप के संभावित उम्मीदवार जोगिंदरपाल शर्मा के हक़ में लोगो ने 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का दावा किया। जबकि कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार व खुद को चुनाव से पहले ही निर्वाचित उम्मीदवार समझ रहे बावा हैनरी काफी पिछड़े दिखाई दे रहे है। बता दे कि नार्थ हल्के में अंर्तकलह की शिकार भाजपा अपना अस्तित्व पहले से खो चुकी है। इस सम्बन्ध में जब नार्थ हल्के के वोटरों से विभिन्न माध्यमों से संपर्क किया गया तो उन्होंने चौंका देने वाले खुलासे किये। नार्थ हल्के से सम्बंधित एक युवा भाजपा नेता ने तो यहाँ तक कहा कि खुद को भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रहे पूर्व विधायक के डी भंडारी को लेकर भाजपा की एक विशेष जमात में उनके पार्टी विरोधी रवैय्याएं को लेकर भारी रोष है। युवा भाजपा नेता ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि नार्थ भाजपा का एक बड़ा वर्ग पूर्व विधायक भंडारी से इस बात से भी नाराज़ दिखाई दे रहा है कि टांडा रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में भूमि मामले में भंडारी ‘किन’ कारणों से चुप रहे जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक होने के चलते के. डी भंडारी मंदिर की भूमि घोटाला प्रकरण के विरोध में सक्रियता से सामने आना चाहिए था। दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक बावा हैनरी भी पार्टी की प्रदेश स्तरीय उठक-पठक के बीच अपने विधानसभा हल्के को नज़र अंदाज़ कर सिद्धू – चन्नी की बैठकों में व्यस्त है l इसके चलते वोटरों के मन से वह दूसरे स्थान पर आ चुके है, कहना न होगा तीसरे स्थान पर भी आ सकते है। न्यूज़ लिंकर्स द्वारा नार्थ विधानसभा हल्के के जो सर्वेक्षण किये गए है वो वास्तव में चौंकाने वाले है। हाल फ़िलहाल नार्थ हल्के में भी आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवार जोगिंदरपाल शर्मा पहली पंक्ति में दिखाई देने लगे है। यह बड़ी बात नहीं होगी अगर नार्थ हलके में भी आप अपना बर्चस्व कायम रखने में सफल दिखाई दे रही है । सेंट्रल विधानसभा हल्के से आप के संभावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी को घर-घर पहुँचाने की तर्ज़ पर आप के नार्थ विधानसभा हलके से संभावित उम्मीदवार जोगिंदरपाल शर्मा ने भी पार्टी को विधानसभा हल्के के घर-घर में पहुँचाने की की कोई कसर- कोर नई छोड़ी । खैर “जाने जन की बात” फिलहाल निरंतर इन दो सीटों पर अपने विश्लेषण पेश करता रहेगा। पाठकों से अनुरोध है कि बने रहे” जाने जान की बात” के साथ ……………………(क्रमश)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!