RELIGIOUS
SAD NEWS : चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा के ससुर स्व. जोगिंदर पाल ओहरी का रस्म उठाला कल





























जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के कोषाध्यक्ष व चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा के ससुर स्व. श्री जोगिंदर पाल ओहरी का 22 जनवरी को निधन हो गया था। श्री ओहरी की आत्मिक शांति के लिए रखें गए पाठ का भोग व रस्म उठाला 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक श्री शिव मंदिर, खन्नया बगीची निकट सोढल फाटक, जालंधर में होगा।





