
जालंधर (योगेश सूरी) : पहले नवरात्र के दिन जालंधर में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों की बेअदबी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है l मामला जालंधर के गुलाब देवी रोड पर स्थित एक मंदिर के बाहर का बताया गया है यहां पहले सुबह जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि गुस्साए युवक ने मंदिर के बाहर लगे एक स्टॉल पर तोड़फोड़ की और भगवान की तस्वीरों को गंदे नाले में फेंक दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया और उक्त युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बुला ली।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। एरिया में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गुलाब देवी रोड पर स्थित रतन नगर के रहने वाले मन्नी ने बताया वह घर के पास ही एक मंदिर के बाहर भगवान की मूर्तियां और फोटो बेचने का काम करता है। उसका अपने किसी रिश्तेदार के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद के चलते काका नाम के युवक ने उसके स्टॉल पर जमकर तोड़फोड़ की और उसका सामान गंदे नाले में फेंक दिया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। वहीं, मन्नी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट भी की गई।काका ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उस पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे किसी का भावनाएं आहत हों। उसने कहा- महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।