कपूरथला ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक संदेह के घेरे में ‼️
सर्वजीत ने कहा राकेश को, तो राकेश ने कहा सर्वजीत को है जानकारी ‼️
पैसे लेकर पास हो रहे 4 व्हीलर के ड्राइविंग टैस्ट ❓❓
कपूरथला (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : कपूरथला स्थित ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर पैसे लेकर 4 व्हीलर (कार) टैस्ट पास करने की सूचनाएं है l न्यूज़ लिंकर्स को प्राप्त शिकायतो के आधार पर जब टैस्ट ट्रैक इंचार्ज सरबजीत सिंह क्लर्क से इस सबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है l सर्वजीत ने कहा की उन्होनें अभी हाल ही में जालंधर RTA OFFICE से बदल कर अतिरिक्त चार्ज लिया है व इस संबंध में ज्यादा जानकारी इंचार्ज राकेश कुमार ही दे सकता है l न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जब इस सबंध में कम्पनी इंचार्ज राकेश कुमार से बात की गई तो उसने उल्टा सर्वजीत क्लर्क पर सारी जिम्मेदारी थोपते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है व टैस्ट ट्रैक का सारा काम सरकारी क्लर्क सरबीत देखते है l बहरहाल न्यूज़ लिंकर्स द्वारा इस ट्रैक के संबंध में बड़े खुलासे आने वाले दिनों में किए जाएंगे जिनमें एक बड़े रैकट के पर्दाफाश होने की सम्भावना है l सूत्रों का कहना है कि क्लर्क सरबजीत सिंह कई “मामलों” में जालंधर में चर्चा में रहा है l