जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में लाडोवाली रोड पर स्थित खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ (के.सी.एल) में Sports Meet 2024 का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात की अध्यक्षता में छात्रों को विभिन्न प्रकार की गेम्स करवाई गई, जिनमें स्पून लेमन रेस, शॉट पुट, बोरी दौड़, तीन-पैर वाली दौड़, डार्ट, बुक बैलेंसिंग, सुई धागा,100 मीटर दौड़, रस्सी कूद दौड़, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी, वॉलीबॉल, कैरम बोर्ड, टेबल टैनिस, शतरंज सहित अन्य गेम्स शामिल है।गौरतलब है कि इवेंट इंचार्ज प्रो. सुरेश व प्रो. मोनिका ने बहुत अच्छे ढंग से पूरे इवेंट को मैनेज किया। इस मौके पर प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात ने जीवन में खेलों का महत्त्व बताते हुए कहा कि खेल शिक्षा का एक अनिवार्य अंग है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर व मन सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। डा. रियात ने आगे कहा कि खेल हमारे जीवन में उच्च स्तर का आत्मविश्वास और अनुशासन लेकर आता है जोकि हमारे साथ जीवनभर रहता है। वही डा. रियात ने सभी छात्राओं को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। बता दे कि इवेंट के आरम्भ, मध्य और अंत तक कॉलेज ग्राउंड तालियों की आवाज से गूंजता रहा, जिससे साफ़ है कि छात्रों में Sports Meet को लेकर भारी उत्साह था और साथ ही छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस अवसर पर प्रिंसिपल दलजीत रियात सहित समस्त टीचर्स डा. शैली, डा. पुष्पिंदर, प्रो. शिवानी, प्रो. अनीता, प्रो. सुदेश, प्रो. सुरेश, प्रो. दृष्टि, प्रो. मोनिका, प्रो. प्रियंका, प्रो. सिमरन, प्रो. मिनाक्षी प्रो. रवनीत, प्रो. कारज सिंह, प्रो. अखिल व अन्य ने खेल में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मैडल तथा खेलों में ज्यादा मैडल जीतने वाले प्रतियोगी को ट्रोफी देकर सम्मानित किया और साथ ही छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं।