जालंधर (योगेश सूरी) : खालिस्तान से जुड़ी पोस्टें सोशल मीडीया पर डालना आज मोगा के एक ट्रक ड्राइवर को उस समय महंगा पड़ा जब सुबह-सुबह उसके घर NIA टीम ने रेड कर दिया व उससे पूछताछ की। मोगा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने आज (शुक्रवार) सुबह रेड की है। टीम गांव बिलासपुर में कुलवंत सिंह (42) के घर पहुंची है। आरोप है कि वह सोशल मीडिया में खालिस्तान सोच से जुड़ी पोस्ट डालता है। एनआईए की टीम कुलवंत व उसके परिवार से पूछताछ की है। घर के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। एनआईए की टीम कुलवंत सिंह से जुड़ी सारी चीजों की पड़ताल कर रही है।
वहीं, लोकल थाने की पुलिस भी साथ थी। बताया जा रहा है कि कुलवंत सिंह पेशे से ड्राइवर है। वह रामपुरा में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। NIA की टीम आरोपी के घर सुबह 5 बजे पहुंच गई थी। इसके बाद एनआईए की टीमों ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी थी। करीब डेढ़ से दो घंटे तक उससे पूछताछ की है। कुलवंत सिंह ने कहा के आज सुबह मेरे घर पर एनआईए के अधिकारियों ने रेड की थी। मेरे से खालिस्तानी पोस्ट डालने को लेकर पूछताछ की है। साथ ही ओर मुझे आगे से ऐसे करने से रोका गया है।